रिसोर्ट पॉलिटिक्स की राह पर झारखण्ड की राजनीति

रांची/झारखंड में जारी राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सीएम आवास से तीन बसों के जरिए यूपीए विधायकों के दूसरे राज्यों में जाने की अटकलें अब मूर्त रूप ले चुकी है। अभी से थोड़ी देर पहले ही सीएम आवास में विधायकों के साथ बैठक खत्म कर सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए विधायक बसों में बैठ कर दूसरे राज्यों के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि 42 विधायक एक साथ रवाना हुए हैं। सभी को एकजुट बनाए रखने के मद्देनजर ऐसा किए जाने की बात सामने आ रही है रिसोर्ट पॉलिटिक्स की ओर झारखंड की राजनीति चल रही है, सीएम आवास से 3 बसों में निकले विधायक।

झारखंड में सरकार रिसोर्ट पॉलिटिक्स पर उतर आई है। सत्ता रूढ़ गठबंधन के विधायक तीन बसों पर सवार होकर सीएम आवास से निकल गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक छत्तीसगढ़ में जा सकते हैं, लेकिन अभी तक कहां जायेंगे इसको लेकर किसी का कोई बयान नहीं आया है। यह भी कहा जा रहा है कि सभी विधायक झारखंड में भी किसी सेफ स्थान पर रह सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *