राहत : 167 दिन बाद सबसे कम 214 मरीजों की मौत – 24 घंटे में मिले 38,948 मरीज, स्वस्थ होने वालों की दर 97.44 % हुई

राहत – देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट के बीच मौतों के आंकड़ों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 167 दिन बाद सबसे कम 214 मरीजों की मौत हुईं है। इसी तरह 48 दिन बाद संक्रमण से मौतों की दर गिरकर 1.33 फीसदी हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 38,948 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल मरीजों का आंकड़ा 3,30,27,621 हो गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 4,04,874 हो गई है, जो अब तक मिले कुल मरीजों का 1.23 फ़ीसदी है। देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,21,81,995 हो गया है। संक्रमण से अब तक 4,40,752 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,37,774 मरीजों की मौत हुईं है। वहीं कर्नाटक में 37,409 की जान गई है।

जांच का आकड़ा 53 करोड़ के पार

आईसीएमआर ने बताया, बीते 24 घंटे में 14,10,649 सैंपल की जांच हुईं है। कुल जाँच का आकड़ा 53,14,68,867 हो गया है। जहां संक्रमण की दर तेज है, मंत्रालय ने वहां जांच की दर बढ़ाने को कहा है।

66 करोड़ से अधिक को लगा टीका

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक टीके की 68,04,93,215 करोड़ से अधिक खुराके दी जा चुकी है। 1,44,80,110 टीके की खुराक पाइपलाइन में है।

जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए 16 हज़ार से अधिक सैंपल भेजे गए

केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि जुलाई और अगस्त में 16 हज़ार सें अधिक सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि देश में संक्रमण बढ़ने के बावजूद जिनोम सीक्वेंसिंग क़ी दर कम होती जा रहीं है, जबकि ऐसा नहीं है। मंत्रालय ने बताया कि जुलाई में 9066 व अगस्त में 6969 सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *