रामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की सौगात, जल्द शुरू होगी धान संग्रहण केंद्र

अम्बिकापुर/रामपुर में दौरा कर जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ग्रामीणों को नये प्राथमिक भवन केंद्र की सौगात दी। जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा कि आपके विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव जी ने आपके गांव को नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी है, इसके लिए रुपये सेंशन होकर आ गये हैं एवं पुरानी बिल्डिंग को डिस्पोज न कर उसे भी उपयोग में रखते हुए नवीन भवन बनाया जायेगा, जिससे एक बड़ी बिल्डिंग के माध्यम से और अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को मिल सके। यहां पर और अधिक सुविधाओं की शुरुआत एवं चिक्तिसकों एवं स्टाफ की पदस्थापना की जायेगी। आज हम सब लोग आप सबकी उपस्थिति में इस भवन का ले आउट लेकर, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने आये हैं। चिकित्सा सुविधा अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे यह हम सब का प्रयास है, आप सब का सहयोग यूं ही मिलता रहे, सब मिलकर क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि एक और सौगात जल्द ही आप लोगों को मिलेगी, सरगुजा महाराज आप सबको बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने प्रयासरत हैं, धान संग्रहण केंद्र की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, जो मिलना लगभग तय है, जल्द ही इसकी शुरुआत भी यहां पर होगी, और आप अपनी उपज यहीं बेच सकेंगे। कहाँ पर इसके लिए चबूतरा का निर्माण किया जाये इन सब पर भी आप सब की राय लेने आये हैं। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह, विनय शर्मा बंटी, सीएमएचओ डॉ पूनम सिंह सिसोदिया, सीईओ जनपद पंचायत एस. एन. तिवारी, पवन राजवाड़े, रामसाय सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *