मुख्यमंत्री बघेल सरगुजा जिले को देंगे 574 करोड रूपए के लागत के 101 विकास कार्यों का सौगात

अम्बिकापुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 दिसम्बर को राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकपुर में आयोजित कार्यक्रम में 574 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 559 करोड़ 84 लाख रूपए के 79 कार्यों का भूमिपूजन एवं 14 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत के 22 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकपुर में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे तथा छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत, जनजातीय मामले के केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक लुण्ड्रा डॉ. प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ राज्य वन औषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह एवं उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धान खरीदी केन्द्र मेण्ड्राकला का निरीक्षण एवं किसानों से चर्चा, ग्राम केशवपुर गोठान के निरीक्षण, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल ब्रम्हपारा अम्बिकापुर निरीक्षण,महामाया ऑक्सीजोन पार्क का निरीक्षण, गोधन एम्पोरियम उद्घाटन एवं निरीक्षण करेंगे।

इनका होगा भूमिपूजन – लोक निर्माण विभाग द्वारा 305 करोड रूपए की लागत के 35 निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड 99 लाख रूपए की लागत के गरूवाझारिया व्यपवर्तन योजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण विकास द्वारा 17 करोड 31 लाख रूपए की लागत के पांच निर्माण कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा 2 करोड 75 लाख रूपए की लागत का लोकार्पण करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *