घर-घर पहुंच रहा मलेरिया जांच दल, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान

अम्बिकापुर / मलेरिया मुक्त छतीसगढ़ अभियान 2020 के तहत मलेरिया जांच दल द्वारा अब तक जिले के 5 हजार 382 परिवारों के घर पहुंचकर 23 हजार 425 लोगो का मलेरिया जांच किया गया है जिसमे 205 गर्भवती महिला शामिल है। अब तक 2 व्यक्तियों की जांच पॉजिटिव पाया गया है।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार तथा सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले के सभी विकासखंडों में राज्य शासन के मंशानुसार 15 दिसम्बर से जांच दल द्वारा लोगो के घर-घर जाकर मलेरिया जांच किया जा रहा है। डीपीएम डॉ पुष्पेंद्र राम ने बताया कि मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान 2020 के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों में 15 दिसम्बर से 31 जनवरी 2021 तक 48 उपस्वास्थ केंद्र के 79 आश्रित ग्रामों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा लक्षित 17 हजार 172 घरों के लक्षित 84 हजार 124 व्यक्तियों के घर जाकर आरडी किट से मलेरिया जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मलेरिया सर्वे के लिए 96 दल गठित किया गया है जिसमे 346 मितानिन 22 सुपरवाइजर एवं प्रत्येक विकासखण्ड से एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

अम्बिकापुर विकासखण्ड के 432 परिवारों के 2114 व्यक्ति एवं 23 गर्भवती महिलाओं का मलेरिया जांच किया गया है। इसी प्रकार उदयपुर विकासखण्ड के 671 परिवारों के 2871 व्यक्ति एवं 32 गर्भवती महिलाओं, लखनपुर विकासखण्ड के 875 परिवारों के 3942 व्यक्ति एवं 44 गर्भवती महिलाओं, लुण्ड्रा विकासखण्ड के 451 परिवारों के 2266 व्यक्ति एवं 24 गर्भवती महिलाओं, बतौली विकासखण्ड के 586 परिवारों के 2327 व्यक्ति एवं 12 गर्भवती महिलाओं, मैनपाट विकासखण्ड के 1556 परिवारों के 6155 व्यक्ति एवं 44 गर्भवती महिलाओं तथा सीतापुर विकासखण्ड के 811 परिवारों के 3545 व्यक्ति एवं 26 गर्भवती महिलाओं का मलेरिया जांच किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *