बिजली के तरंगित तार के संपर्क में आया, पैरा धू-धू कर जलने लगा


अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत रामगढ़ रोड से चकेरी जा रही ओवरलोड पैरा लोड ट्रैक्टर मंदिर के सामने बिजली तार के संपर्क में आ गई। इस दौरान रगड़ से निकली चिंगारी से पैरा में आग पकड़ा, जो देखते-देखते दावानल का रूप ले लिया। ट्रैक्टर चालक इसके बाद भी ट्रैक्टर को 500 मीटर दूर तक खाली जगह पर ले गया। इस दौरान जल रहा पैरा सड़क पर गिरते रहा। बर्निंग ट्रैक्टर का रूप देख लोगों में कुछ देर के लिए दहशत की स्थिति बन गई। डर इस बात का भी था कि सड़क के किनारे खड़ी पेट्रोल वाली गाडिय़ों में आग न लग जाए। सब स्टेशन उदयपुर के समीप खाली जगह देखकर ट्रैक्टर को चालक ने रोका और ट्रैक्टर के इंजन को ट्राली से अलग कर दिया, जिससे इंजिन का हिस्सा बच गया। सूचना पर पांच मिनट के अंदर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के दो-तीन घरों से पाइप लेकर आरक्षक रामकुमार व पायलट रामकुमार ने स्थानीय ग्रामीणों सतीश सोनी, निरंजन व ट्रैक्टर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। डेढ़ घंटे मशक्कत करते वे आग को नियंत्रण करते रहे। फायर बिग्रेड की टीम सायं लगभग सात बजे करीब पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाने में सफलता मिली।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *