धान खरीदी केंद्रों में किया जा रहा कोविड जांच

अम्बिकापुर / कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के धान खरीदी केंद्रों में मेडिकल टीम द्वारा कोविड-19 जांच शुरू किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया द्वारा मेडिकल टीम को नियमानुसार एंटीजेन टेस्ट के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में 3 दिसम्बर को मेडिकल टीम द्वारा बतौली उपार्जन केंद्र में खरीदी केंद्र के कर्मचारियों तथा धान बेचने आये किसानों का कोविड टेस्ट किया गया।

कलेक्टर झा के द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु धान खरीदी केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सहित कोविड प्रोटोकॉल बिहेवियर संबंधित फ्लैक्स सभी केंद्रों में लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मास्क एवं सैनिटाईजर के उपयोग को भी जरूरी किया गया है। उल्लेखनीय है कि 1 दिसम्बर से जिले के 43 धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। इस वर्ष जिले में धान खरीदी का अनुमानित मात्रा 15 लाख 70 हजार क्विंटल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *