तमिलनाडु की सात सदस्यीय टीम ने देखा, कैसे कर रहे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण

अंबिकापुर। तमिलनाडु राज्य के शहरी विकास विभाग के संचालक सह आयुक्त टाउन पंचायत सहित संचालनालय तमिलनाडु की सात सदस्यीय टीम ने नगर पालिक निगम अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल का भम्रण कर अध्ययन किया। टीम शुक्रवार की सुबह सर्वप्रथम नवापारा आवासीय क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का अवलोकन की। टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर डोर-टू-डोर संग्रहण देखा एवं नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में चर्चा की। नवापारा एसएलआरएम केन्द्र के दैनिक कार्य का अध्ययन टीम ने किया, स्वच्छता दीदीयों से निष्ठा एप्प के माध्यम से उपस्थिति, डोर टू डोर संग्रहण पंजी, यूजर चार्ज संग्रहण एवं कचरा विक्रय के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डीसी रोड एसएलआरएम केन्द्र में गीले कचरे से खाद बनाने एवं सूखे कचरे के पृथक करण की जानकारी प्राप्त की एवं कार्य का अवलोकन किया। टीम द्वारा गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की जानकारी ली गई एवं घुटरापारा गौठान का भ्रमण किया गया। गौठान भ्रमण के पश्चात सेनेटरी पार्क का भ्रमण किया, जहां पुराने डम्प यार्ड को उद्यान के रुप में परिवर्तन हेतु किए गए कार्य की विस्तृत जानकारी ली। तृतीयक पृथक करण कार्य, प्लास्टिक वेस्ट, प्रोसेसिंग प्लांट का भ्रमण किया, साथ ही सेनेटरी पार्क स्थित एफएसटीपी प्लांट, प्रतीक्षा बस स्टैंड के एसएलआरएम सेंटर का अवलोकन किया। भ्रमण के पश्चात टीम ने अंबिकापुर भ्रमण के दौरान प्राप्त अनुभव एवं तमिलनाडु के नगरों में इस मॉडल पर काम करने हेतु डाटा सेंटर में महापौर डॉ. अजय तिर्की एवं आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई से चर्चा की। तमिलनाडु से आए अधिकारियों द्वारा अंबिकापुर में किए गए कार्य की सराहना करते हुए तमिलनाडु के नगरों में भी इस मॉडल का उपयोग करने कहा गया। महापौर ने चर्चा के दौरान तमिलनाडु के निकायों में किए जा रहे कार्य के बारे में भी टीम से जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, कार्यपालन अभियंता सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *