कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं निरंतर जारी

अम्बिकापुर / कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. सिसोदिया के मार्गदर्शन में महामारी कोविड़ 19 वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य अमले द्वारा निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। इसी सिलसिले में नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र के वार्डो, सब्जी बाजारों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सर्दी, खांसी, सिर दर्द, गले में खरास, सांस लेने में तकलीफ एवं बुखार एवं अन्य बीमारी से पीड़ितों की निःशुल्क जांच कर उनका उपचार किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाडे़ में 27 पुरूषों की नसबंदी की गई। सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सर्जन डॉ. जेबुनस एक्का द्वारा सफलता पूर्वक नसबंदी आपरेशन किया गया, जिसमें डॉ. सुशील एक्का, डॉ. अखिलेश भारत तथा समस्त विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी सम्मलित हुए।

अम्बिकापुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा में गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कैंसर के 12 मरीजों को किमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिले के 22 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में ई-संजीवनी स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र के 584 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त विकासखण्डों में किशोर बालक-बालिकाओं को पोषक तत्वों का उपयोग करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की समझाईश दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *