कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को साढ़े तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजॉल की गोली


अंबिकापुर। प्रभारी कलेक्टर विश्वदीप की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को मनाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के तहत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों में बढ़ते कुपोषण की रोकथाम, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सार्थक कदम उठाना है। जिले में लगभग 3 लाख 69 हजार 861 बच्चों को डिवार्मिंग गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। बैठक में कहा गया कि स्वास्थ्य, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय करते हुए जिले के समस्त शिक्षण संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्रों में पंजीकृत समस्त बच्चों को एलबेंडाजॉल 400 एमजी की दवाइयां खिलाने हेतु निर्देशित किया जाए। उन्होंने गैर पंजीकृत बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों के माध्यम से दवाइयां शत-प्रतिशत खिलाने हेतु निर्देशित किया। छूटे हुए बच्चों को मॉपअप दिवस के रूप में 15 फरवरी को दवाई खिलाई जाएगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.पुष्पेन्द्र राम ने बताया कि जिले में लगभग तीन लाख 69 हजार 861 बच्चों को डिवार्मिंग गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। आंगनबाड़ी केंद्रों में 01 से 02 वर्ष तक के बच्चे को एलबेंडाजॉल 400 एमजी की आधी गोली को दो चम्मच के बीच में रखकर चूरा करके स्वच्छ पीने के पानी में घोलकर पिलाई जाएगी एवं 02 से 03 साल के बच्चे को एक गोली चूरा तैयार कर तथा 03 से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाकर खाने को दी जाएगी। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें भी आंगनबाड़ी केंद्रों के मार्फत दवा खिलाई जाएगी। अभियान में शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *