ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में लगा लायंस क्लब अम्बिकापुर का स्वास्थ्य शिविर

अम्बिकापुर/लायंस क्लब अम्बिकापुर सरगुजा द्वारा ओरिएंटल पब्लिक स्कूल हिल्स पार्क में विद्यार्थियों का हेल्थ चेकअप एवम डेंटल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें 200 से अधिक बच्चों को चेकअप कर दवाईया, टूथपेस्ट वितरित किये गए और स्वस्थ्य रहने के लिए बीमारियोंके बचाव हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदेश के वरिष्ठतम बाल्य एवम शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. पी.के.श्रीवास्तव, प्रसुति एवम स्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अपेक्षा सिंह गहरवार, बाल्य एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संयुक्ता जैन तथा डेंटल सर्जन डॉ. यशवर्धन सिंह, डॉ.नीतू सिंह ने प्रदान की।
पूर्व गवर्नर लायन डॉ जी.डी.सिंह ने लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल तहशिन सूरी द्वारा सभी का स्वागत कर लायंस क्लब को साधुवाद दिया गया। संस्था के प्राचार्य एवम क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन इशरार अहमद खान सूरी द्वारा सारगर्भित उदबोधन में कहा कि सेवा कार्य मनुष्य के जीवन मे क्यों आवश्यक है और लायंस क्लब किस तरह सेवा कार्य करता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। लायन डॉ. पी.के श्रीवास्तव ने बच्चों का किस तरह रोगों से बचाव किया जा सकता है, इसकी जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष एल. पी. गुप्ता द्वारा समस्त चिकित्सको, पैरामेडिकल स्टॉफ और उपस्थित ओ. पी.एस. स्कूल के समस्त स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में लायंस के लायन सुमन सिंह, पी.के.गोयल, त्रिलोचन सिंह बाबरा, अनुज प्रसाद सिंह, पी.एन. पांडे, सबलिन बाबरा, लिनेश विनीता सिंह, उमा सिन्हा आदि का सक्रीय सहयोग रहा। लायंस क्लब अम्बिकापुर सरगुजा क्लब ने समस्त डॉक्टर्स साथीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी सेवा कार्य में सहयोग हेतु निवेदन किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *