आद्या समिति के रवींद्र संगीत नृत्य में झूम उठे लोग

अंबिकापुर। एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के जन्म माह पर विवेकानंद परिसर में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी तन्मयानंद, साहित्यकार तपन बनर्जी, अधिवक्ता दिलीप विश्वास, श्यामल बसु रॉय, वरिष्ठ सदस्य शेफाली नाग, विमान मुखर्जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए वन्दना दत्ता ने बताया कि वर्ष 2013 से निरन्तर गुरुदेव की कविताओं, गीतों एवं नाटकों की प्रस्तुति की जा रही है। उन्होंने संक्षिप्त में गुरुदेव की विलक्षण प्रतिभा का परिचय प्रस्तुत कर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता दास ने करते हुए दर्शकों को बांधे रखा। श्रुति मुखर्जी, लिलि बसु रॉय, तृप्ति विश्वास, संगीता मुखर्जी, सुजाता पॉल ने रविन्द्र संगीत की मधुर प्रस्तुति की, भानुप्रकाश मुखर्जी ने रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी। नन्ही कलाकार सौविका बसु, मुकुल विश्वास, प्रतीक, प्रगति विश्वास ने भी रवींद्र संगीत प्रस्तुत कर प्रशंसा पाई। अनामिका चक्रवर्ती के सफल निर्देशन में पेटे ओ पीठे नाटक का मंचन किया गया, जिसमें सुप्रियो मुखर्जी, आरोन वर्मा, दिव्यांशु वर्मा, नायरा विश्वास, रानी बसु राय, आरव श्रीवास्तव ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। नेपथ्य स्वर अनामिका, लिलि, संगीता, बोनी ङे ने निभाया। गुरुदेव की रचना, चण्डलिका नृत्य नाटिका निर्देशन श्रुति मुखर्जी के द्वारा किया गया। इसमें अपनी भूमिका श्रीजा मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी, रानी बसु, दिब्यनशी शर्मा, वैभव चक्रवर्ती, तनिष्का पॉल, प्रियाली जांगड़े, नायरा विश्वास ने बखूबी निभाया। सुजाता पॉल ने अपने सहयोगियों के साथ रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी। बानी मुखर्जी और आरव श्रीवास्तव ने गुरुदेव की कविता प्रस्तुत की। श्रीजा और इंद्राणी के युगल नृत्य को लोगों ने बहुत सराहा। इस अवसर पर शहर के विजय गुप्त, अनंगपाल दीक्षित, प्रभु नारायण वर्मा, अंजनी सिन्हा, राजेश पांडेय, कमलेश सिंह, कांति प्रकाश दत्ता, आदित्य नारायण वर्मा, भोला रंजन सेन, अमिय चाकी, सुदीप्तो बनर्जी, एनके आइच, डॉ.पुष्पा सोनी, मीरा साहू, मुक्ता गुप्ता, किरण गुप्ता, अंजना परिहार, सोनी सिन्हा, अनुभा डबराल, स्मिता तिवारी, श्रद्धा खेरपाण्डे, रंजन खेरपाण्डे, संजीव रेखा गनेशपुरकर, आशा थोराट, सदस्यो में पारुल बनर्जी, स्निग्धा मित्रा, तृप्ति चाकी, चैती, हेना सेन, राखी विश्वास, सविता आइच, सुनन्दा बनर्जी, मृदुछाया गुहा, अम्बिका दत्ता, बबिता विश्वास का सराहनीय योगदान रहा। पूरे संगीत कार्यक्रम को अपने संगत से भानुप्रकाश मुखर्जी, प्रदीप विश्वास, जमाल खान ने सफल बनाया। अतिथियों द्वारा प्रतिभागी बच्चों को ट्रॉफी एवं उपहार दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *