आग रोकिए विनाश रोकिए का संदेश, शहीद अग्निशमन सेवकों को दी श्रद्धांजलि, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ, नगर सेना ने निकाली संयुक्त रैली

अंबिकापुर। राष्ट्रीय अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल के अंतर्गत शुक्रवार को पहले दिन अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ, नगर सेना द्वारा संयुक्त रूप से अग्निशमन केंद्र अंबिकापुर से रैली निकाली, जिसे संभागीय सेनानी राजेश पांडेय तथा जिला सेनानी एसके कठुतिया नगर सेना अंबिकापुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अग्निशमन सेवा देते शहीद हुए अग्निशमन सेवकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित की गई। रैली अग्निशमन केंद्र से प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड, बिलासपुर चौक, अस्पताल रोड, अग्रसेन चौक, जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, लरंग साय चौक होते नगर सेना लाइन अंबिकापुर में संपन्न हुई। रैली में अग्निशामक वाहनों व आग लगने के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले आवश्यक संसाधनों के साथ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ की टीम चल रही थी। इनके द्वारा नगर वासियों सहित शहर के बड़े प्रतिष्ठान, शोरूम, अस्पताल के संचालकों को गर्मी के मौके को देखते हुए अग्निरोधी उपायों की ओर ध्यान देने का संदेश दिया गया। इस दौरान होमगार्ड के महिला-पुरूष जवान दो पहिया वाहनों में संयुक्त रूप से चल रहे थे। अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ की टीम ने आग रोकिए विनाश रोकिए, आग से होने वाली क्षति आपकी है, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग करें, बीड़ी, सिगरेट जलता हुआ ना छोड़ें, बिजली का ओवरलोड उपयोग न करें और स्वयं सुरक्षित रहें का संदेश दिया। अंजनी तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत 20 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि लोग अग्निरोधी उपायों को अपनाने जागरूक हों। उनके द्वारा इस मौके पर अस्पतालों में लगे फायर संसाधनों की जांच की जाएगी, कमियों को दूर करने निर्देशित किया जाएगा। शनिवार को शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने या शार्ट-सर्किट जैसी स्थिति में क्या पहल करें, इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। शहर में संचालित विभिन्न स्कूलों में अग्निरोधी उपायों के परीक्षण के साथ प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं को आग को बढऩे से कैसे रोकें, इसकी जानकारी दी जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *