इस क्षेत्र के लोगों में क्रिकेट का जुनून अलग ही दिखता है-अजय अग्रवाल -स्वर्गीय शालू राम मलिक स्मृति पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ


जगदीशपुर खेल मैदान में जुटी भारी भीड़

अंबिकापुर। जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष राजेश मलिक ( गुड्डू) के पिता स्वर्गीय शालू राम मलिक की स्मृति में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जगदीशपुर खेल मैदान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को भव्य शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम स्वर्गीय शालू राम मलिक के छाया चित्र पर श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद सहित अन्य अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। सभी अतिथि खिलाडिय़ों से मिले और खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। शुभारंभ के मौके पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समीक्षा समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने खिलाडिय़ों को अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान इस क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है क्रिकेट को लेकर इस क्षेत्र के लोगों का जुनून अलग ही दिखाई देता है। उन्होंने राजेश मलिक को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता उनके और उनके साथियों के द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है अच्छे-अच्छे बड़ी-बड़ी जगहों पर इस प्रकार की प्रतियोगिता देखने का अवसर नहीं मिलता। उन्होंने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी। पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 32 टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें विजेता टीम को 44444 और उपविजेता टीम को 22222 रुपए का नगद इनाम एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा। आज पहला मैच अजबनगर और लोधिमा के बीच खेला गया। इस दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की, कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी प्रकाश साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सुरेश मलिक, अप्पू मलिक, पवन पांडे सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *