अम्बिकापुर/28 मई को ग्राम रनपुरकला के माझापारा स्थित प्राथमिक शाला के पास हाई मास्क लाईट लगाने हेतु खोदे गये गढ्ढे में गिरने से 5 वर्षीय बालक अर्णव राजवाड़े, पिता ताराचंद की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिससे क्षेत्र के लोगों एवं परिवारजनों में काफी नाराज़गी थी। कई समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों में चल रहे खबर पर इस घटना को संज्ञान में लेते हुए ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर गये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव के निर्देश पर उनके रायपुर स्थित कार्यालय से मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिख पीड़ित परिवारजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि अर्णव राजवाड़े, पिता ताराचंद राजवाड़े, उम्र लगभग 5 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेन्ड्राखुर्द का रहने वाला था। अर्णव पिछले एक वर्ष से अपनी मां के साथ अपने नाना-नानी के घर ग्राम रनपुरकला में रह रहा था। रनपुरकला स्थित प्राथमिक शाला माझापारा में क्रेडा विभाग के ठेकेदार द्वारा सौर ऊर्जा का प्लेट लगाने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। 27 मई को हुए बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया था। गड्ढा लगभग आठ माह पूर्व खोद कर छोड़े गए हैं। गड्ढे की गहराई सात से आठ फिट बताई जा रही है। 28 मई को 5 वर्षीय अर्णव अपने ममेरे भाई प्रिंस के साथ ही खेलते- खेलते पानी भरे इस गड्ढे में गिर गया था। प्रिंस को तो कुछ नहीं हुआ था लेकिन अर्णव डूबने से अचेत हो गया था जिसे ईलाज के लिए लाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। अर्णव की मां हिरामनी राजवाड़े ने क्रेडा विभाग व उसके ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। साथ ही मृतक की मां ने इस मामले में मुआवजे एवं सरकारी नौकरी की मांग की है। उपरोक्त मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री एवं अम्बिकापुर विधायक टी.एस.सिंह देव के निर्देश पर उनके कार्यालय द्वारा पत्र लिख कर सीएम सचिवालय से मामले में परिवारजनों को आर्थिक सहयोग करने की मांग की है।