अंबिकापुर। सरगुजा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने सीजी पीएससी वर्ष 2021 की परीक्षा में व्याप्त अनियमितता को लेकर भाजपा कार्यालय मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि सीजीपीएससी टॉप 20 की लिस्ट देखेंगे तो पता चलेगा कि कांग्रेस के बड़े नेता एवं अफसरों के बेटे-बहु, पुत्र-पुत्री का चयन हुआ है।पीएससी गरीब छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय करते हुए कांग्रेस सरकार के प्रवक्ता के रूप में काम कर रही है और छत्तीसगढ़ के मेहनतकश छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि युवा मोर्चा की मांग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 परिणाम को तत्काल प्रभाव से रद्द करना और परीक्षा दोबारा आयोजित करना है। उन्होंने राज्य सेवा परीक्षा परिणाम की उच्च स्तरीय जांच और आयोग के अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को भी तत्काल निलंबित करते हुए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से इसकी निष्पक्ष जांच कराने कहा गया है। विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि पीएससी का परिणाम काफी निराशाजनक है। यह ऐसी संस्था है, जिसकी इमेज साफ सुथरा, निष्पक्ष होनी चाहिए।पीएससी के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का कार्यकाल विवादों में रहा है। सरगुजा में भी जब वे डिप्टी कलेक्टर व कमिश्नर के पद पर पदस्थ थे तब कई मामले उनके सामने आए हैं। चेयरमैन को लिखित रूप से देना पड़ता है कि हमारे परिवार से कौन-कौन लोग परीक्षा में शामिल हैं पर ऐसा नहीं हुआ। श्री तोमर ने कहा कि सरगुजा में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। न्यायालय में जाने के लिए युवाओं से समर्थन मांगा जा रहा है, फिर न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2023 तक समस्त भर्तियां विवादित रही हैं, 2021 में छत्तीसगढ़ सीजीपीएससी के परिणाम जिस तरीके से आए हैं वो छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, पिछड़े और जो सामान्य परिवार के लड़के हैं जो निष्ठा के साथ पढ़ाई कर रहे हैं, उनके मन में संदेह पैदा कर रहा है। जिस तरह से बड़े नेता और अधिकारियों के लड़के-लड़कियों ने सीजीपीएससी पास किया है, ऐसे में परीक्षार्थियों के मन में सवाल खड़े हो रहे है। सरकार युवा मोर्चा की उक्त चार मांगों को पूरी नहीं करती है तो सड़क से लेकर सदन तक वृहद रूप से आंदोलन किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, संजू वर्मा, वीर सोनी, अनीश सिंह, मनीष दुबे, सर्वेश तिवारी, रामप्रवेश पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।