अंबिकापुर। शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। देर रात एवं सूर्योदय के पूर्व अधिकांश चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसे लेकर आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंप अवगत कराया कि पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग पहले की अपेक्षा कमजोर है, जिस कारण चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। पहले पुलिस की गाडिय़ों को देख चोर सावधान हो जाते थे।
आजाद सेवा संघ ने लगातार बाइक चोर गिरोह पकडऩे के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे सफल प्रयास के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही अवगत कराया कि कई ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके पास साइकिल है। बच्चे, बुजुर्ग ही नहीं कई युवा भी बहुतायत में आज भी साइकिल का उपयोग करते हैं। इधर साइकिल भी चोरों की नजर में है। शहर के गांधीनगर, नमनाकला, गुदरी बाजार जैसे अन्य स्थानों से साइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। बढ़ती चोरी की वारदात को ध्यान में रखते हुए आजाद सेवा संघ ने रात्रिकाल में शहर के हर मोहल्ले, चौकों में पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना करने का आग्रह किया है ताकि चोरों में भय बना रहे। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के रवि गुप्ता, अमन सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, प्रतीक गुप्ता, महिमा खलखो, अभिषेक पटेल भी उपस्थित रहे।