अंबिकापुर। आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने उसकी संसद सदस्यता समाप्त करने एवं पहलवान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ किसान सभा सरगुजा जिला समिति अंबिकापुर के द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसमें जन संगठनों ने भी भाग लिया। इस दौरान कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि विगत लगभग 20 दिनों से पहलवानों का आंदोलन दिल्ली के जंतर मंतर में पहलवान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर चल रहा था, जिसे दिल्ली पुलिस द्वारा विखंडित कर दिया गया और उनके जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला करते हुए उनके तंबू उखाड़ कर फेंक दिया गया। इन्हें मारपीट कर प्रताड़ित किया गया और उनके ही विरुद्ध कई अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए गए है। ऐसा केंद्र की मोदी, बीजेपी के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया। यह कृत्य आपराधिक कृत्य है। इसके लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को दंडित किया जाना चाहिए, जिन्होंने इस प्रकार के आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया। ज्ञापन प्रेषित करने के पश्चात आम सभा हुई, जिसे विभिन्न जन संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि देश की बहन-बेटियां भाजपा राज में सुरक्षित नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपराधियों को बचा रही है और सह दे रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया यह कृत्य ना केवल निंदनीय है बल्कि सुनियोजित आपराधिक कृत्य है। आंदोलन में सीपी शुक्ल, प्रितपाल सिंह, वेद अग्रवाल, पी.सिंह, अनंत सिन्हा, आर. प्रधान, बिमल सिंह, बाल सिंह, सुरेंद्र लाल सिंह, जीएस सोढ़ी, भगत सिंह अकेडमी के चरणप्रीत सिंह, फादर निर्दोष एक्का, सुजान बिंद, सुधीर तिवारी उपस्थित थे।