
राजपुर/काँग्रेस काम तो बहुत करती है, किन्तु प्रचार नहीं हो पाता, हम सब अपने-अपने क्षेत्र में कुछ न कुछ कार्य कर रहे हैं और जनसेवा में लगातार लगे रहते हैं, किन्तु प्रचार प्रसार से बहुत दूर हैं, वहीं भाजपा कार्य छोटी सी करती है और प्रचार उससे ज्यादा करती है। हमें अपने काम को यूं ही करते रहना है, किन्तु आप सब युवा हैं और मैं चाहूंगा कि आप सब कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए कार्य को जन-जन तक पहुंचायें, सोशल मीडिया का भी आप सब अच्छा इस्तेमाल करते होंगे, पार्टी और सरकार की उपलब्धियां भी उन तक पहुंचायें।
उक्ताशय संसदीय सचिव एवं विधायक सामरी चिंतामणि महाराज ने युवा कांग्रेस के युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। युवा संवाद के दौरान राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुलकुंडा ने कहा कि यह युवा संवाद सत्ता और संगठन के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु आयोजित है ताकि हम युवाओं की बात सरकार तक पहुंचे और हम सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूरनचंद पाढ़ी ने कहा कि संगठन के लिए जरूरी है कि अपनी मजबूती के लिए लगातार संगठन के हर वर्ग पदाधिकारी, कार्यकर्ता सबसे ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो, आपस में बैठकर बात हो, जब यह सब होगा, तभी हर तरह की बात मिलेगी, सुझाव, प्रश्न, समस्या एवं निदान सब आपसी चर्चा में ही मिलेगा, इसलिए हमने यह युवा संवाद रखा है।
अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कहा कि कोरोना के होते हुए भी हमारी सरकार ने राज्य में आर्थिक मंदी नहीं आने दी हर वर्ग तक किसी न किसी रूप में कार्य दिया है, यह सब के कारण ही हमारा राज्य सही दिशा में प्रगति कर रहा है। हम सबको ऐसे ही सरकार और संगठन के बीच समन्वय बना कर कार्य करते रहना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं सरगुजा जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कहा की संवाद का संगठन में महत्वपूर्ण स्थान है, संवाद के बिना संगठन में क्या चल रहा है, क्या कमियां हैं और क्या खूबी है पता नहीं चल सकता। संगठन को मजबूती देने ग्राम युवा संगठन के निर्माण की तैयारी युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ कर रहा है।
आज प्रदेश के आह्वान पर यह जिला स्तरीय संवाद का कार्यक्रम है, जिला इकाई ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर संवाद का कार्यक्रम लगातार करें। जिला कांग्रेस बलरामपुर के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान युवाओं के प्रश्नों के जवाब में कहा कि संगठन की कमियों को दूर करने के लिए हम सब को लगातार एक साथ बैठने की जरूरत है, काँग्रेस जिला अध्यक्ष के नाते मेरा भी यह कर्तव्य है कि आपकी समस्या के निदान हेतु प्रयास करू, आप बेहिचक कभी भी मुझसे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। इस दौरान ब्लॉकवार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत काँग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अहमद पटेल जी एवं आसाम के पूर्व मुख्यमंत्री गोगोई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने संविधान दिवस पर संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इस दौरान बलरामपुर ब्लॉक अध्यक्ष रिपूजित सिंह, पौलुष कुजूर, लाल साय मिंज, डॉ इमरान, नीलम पटवा, सत्यनारायण अग्रवाल, जगत राम आयाम, नीरज तिवारी, सुशील यादव, पूर्णिमा सेमरिया, प्रतीक सिंह, जितेंद्र गुप्ता, सुरेश सोनी, मनोज अग्रवाल, प्रमोद ठाकुर, डॉ बी एन द्विवेदी, खोरेन खलखो, लक्ष्मी सोनी, जगत आयाम, अमित यादव, रामदेव जगते, इंद्रजीत दीक्षित, संजीव चौबे, रवि सोनी, रूपेश यादव सहित काफी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।