संक्रमण : जांच में आई कमी तो नए मामले 31,222 पर पहुँचे, 290 मौत

संक्रमण के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली। हालांकि इस बार कोरोना की जांच में भी कमी दर्ज की गई है। पिछले एक दिन में 15.26 लाख सैंपल की जांच में 2.05 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले थे। जबकि इससे एक दिन पहले तक दैनिक संक्रमण दर इससे कहीं अधिक 2.50 फ़ीसदी तक दर्ज की जा चुकी है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 31,222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 290 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 पहुंच गई है। नए मामलों की संख्या कम होने की वजह से सक्रिय मामले भी घटकर 3,92,864 रह गए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल सक्रिय मामलों की दर अब 1.23 फीसदी रह गई है। वहीं कोरोना की रिकवरी दर 97.44 फीसदी दर्ज की गई है। इनके अलावा साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो यह 2.56 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 53.31 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है।

केरल में 19,688 नए केस,135 मौते

वहीं राज्यों की बात करें तो केरल में पिछले एक दिन में कोरोना संक्रमण के 19,688 नए मामले सामने आए हैं और 135 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में बीते चौबीस घंटों में कोविड -19 के 973 नए मामले आए, 1,071 रिकवरी हुई और 17 लोगों की कोरोना सें मौत हुई।

पायलटों की ब्रेथ एनालाइजर जांच दोबारा हो सकती है शुरू

विमान के उड़ान भरने से पहले पायलटों और अन्य स्टाफ की होने वाली ब्रेथ एनालाइजर (बीए ) जांच दोबारा शुरू हो सकती है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए ) ने कोरोना महामारी को काबू में देख ये जांच दोबारा शुरू करने की तैयारी कर ली है। दूसरी लहर के दौरान इस जांच पर रोक लगी थी। डीजीसीए ने मंगलवार को कहा है कि स्थिति सुधर रही है, तीसरी लहर की संभावना नहीं दिखती है तो फ्लाइट स्टाफ के ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट को 100 फीसदी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

One thought on “संक्रमण : जांच में आई कमी तो नए मामले 31,222 पर पहुँचे, 290 मौत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *