
अम्बिकापुर / कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आज यहां शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में समस्त प्राचार्यों की बैठक दो पाली में आयोजित की गई। प्रथम पाली में विकासखण्ड उदयपुर, मैनपाट, सीतापुर एवं बतौली तथा द्वितीय पाली में विकासखण्ड अम्बिकापुर, लखनपुर एवं लुण्ड्रा के प्राचार्यों की बैठक ली गई।

कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों से सभी विषयों के पाठ्यक्रम की अध्यापन की जानकारी ली तथा जिन विषयों के पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हुआ हैं उन्हें जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्यो को प्रेरित करते हुए कहा कि ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से समस्त बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराएं एवं इस सत्र में कोरोना काल के कठिन दौर में भी बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम लाएं। उन्होंने कहा कि सभी विषयों के पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात तत्काल रिविजन का कार्य प्रारंभ करें और मॉडल टेस्ट पेपर तैयार कराकर बच्चों की परीक्षा लें। इस परीक्षा में जो भी बच्चें कमजोर स्तर पाए जाएं उन पर विशेष ध्यान देते हुए उनके अध्यापन कार्य में सहयोग करें साथ ही उनकी शंका का समाधान भी करें।
बच्चों को पिछले सत्र के प्रश्न पत्रों का अभ्यास कराएं एवं जिन बच्चों के पास मोबाईल एवं डाटा की सुविधा न हो उन बच्चों को मोबाईल उपलब्ध कराने के लिए विकासखण्ड में व्यक्ति विशेष द्वारा एंड्राइड मोबाईल नहीं किया जा रहा है उसे एकत्रित बच्चों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित रूप से ऑनलाईन होमवर्क दें एवं अध्यापन से पहले प्रतिदिन उस होमवर्क के सम्बंध में बच्चों से ऑनलाईन चर्चा करें। जिस भी विद्यार्थी को शंका हो तो उसका तत्काल समाधान शिक्षक द्वारा किया जाए। उन्होंने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन अपने शिक्षको से वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से अध्यापन के सम्बंध में चर्चा करें एवं एक टीम बनाकर अध्यापन कार्य कराएं।