लॉटरी के झांसे में आकर कर्जदार बनी बेवा महिला पुल से कूदकर दी जान जालसाज ने 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर ऐंठे रुपये पुत्र की सूचना पर पुलिस ने नदी में पत्थरों के बीच शव बरामद किया


अंबिकापुर। साइबर ठगों का जाल अब लोगों को खुदकुशी करने मजबूर कर रहा है। ऐसे ही एक मामले में बेवा महिला 25 लाख रुपये की लाटरी के झांसे में आकर कर्जदार बन गई और लाटरी का रुपये नहीं मिलने पर पुल से छलांग लगाकर जान दे दी। इस दौरान आसपास मौजूद कुछ लोगों ने उसे ऐसा कदम उठाने से रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं मानी। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और अग्रिम जांच, विवेचना में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिचिरमा की सेवबती पैंकरा पति स्व. मानिकचंद पैकरा 45 वर्ष के पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने की बात कही। महिला लाखों रुपये की लाटरी लगने की खबर सुनकर जालसाल के झांसे में आ गई। इसके बाद प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर रुपये ऐंठने का सिलसिला शुरू हुआ, जो खत्म होने का नाम नहीं लिया। एक बार रुपये मिलने के बाद जालसाल की लाटरी लग गई और वह महिला को तरह-तरह के खर्च बताकर रुपये की मांग करने लगा। महिला ने 25 लाख रुपये पाने के लिए कर्ज लेना शुरु कर दिया। 23 मार्च को वह 15 हजार रुपये जालसाज के बताए गए खाता नंबर में डाली थी। महिला जालसाज के खाते में जब भी रुपये डालती तो उसे बताया जाता कि अब उनके खाते में लाटरी के रुपये डाल दिए जाएंगे, लेकिन हर बार वह छल का शिकार होती रही। जब उसे लॉटरी के रुपये नहीं मिले तो वह अपने घर से कुछ दूर स्थित पुल से सूखी नदी में छलांग लगा खुदकुशी कर ली। मां के खुदकुशी करने की सूचना मिलने पर पुत्र विक्रम पैंकरा सीतापुर थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दिया। मृतिका के स्वजनों का कहना है कि 25 लाख की लॉटरी लगने का फोन ठगों द्वारा व्हाट्सएप कॉल से किया जाता था। इसके बाद मृतिका ने खुद की पूंजी खत्म होने पर अपने लोगों से रुपये लिए, कर्ज भी लिया, लेकिन लाटरी की रकम खाते में नहीं आई। इससे परेशान होकर वह खुदकुशी जैसा कदम उठा ली। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की अग्रिम जांच कर रही है।
बहू के खाते से ट्रांसफर की 15 हजार
बीते 23 मार्च को मृतिका सेवबती के पास जालसान ने फोन करके कहा 15 हजार रुपये खाते में डालते ही उनके खाते में 25 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। इसके बाद वह अपनी बहू शिवकुमारी के ग्रामीण बैंक का खाता लेकर सीतापुर गई और 15 हजार रुपये जालसाज के खाते में भेज दिया। इसके बाद भी उसके खाते में लॉटरी के रुपये खाते में नहीं आए, जिसका सदमा उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और 23 मार्च को ही दोपहर करीब ढाई बजे वह ग्राम लिचिरमा व राजापुर के बीच स्थित मांड नदी के पुल की रेलिंग पर चढ़कर लगभग 50 फिट नीचे गहराई में पत्थरों के बीच कूद गई, जिसमें उसे सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दी।
एसडीओपी का कहना है
सीतापुर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ध्रुवेश जायसवाल ने बताया अभी तक जो बात सामने आई है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि महिला लॉटरी लगने के नाम पर आए फोन के बाद रुपये पाने के लिए जमा पूंजी सहित अन्य लोगों से कर्ज लेकर ठगों के खाते में डाल दी थी। लॉटरी के 25 लाख रुपये नहीं मिले तो वह खुदकुशी जैसा कदम उठा ली। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच, विवेचना की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *