अंबिकापुर/ श्री साईं बाबा स्कूल के विद्यार्थियों को कार्यशाला में रोबोटिक्स विशेषज्ञ और नवप्रवर्तक प्रवीण प्रताप सिंह ने शनिवार को रोबोटिक्स की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यशाला में माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया था। कार्यशाला में प्रवीण ने रोबोट के काम, उसकी उपयोगिता के बारे में बताया।
रोबोट बनाने और उसकी प्रोग्रामिंग से अवगत कराया। उन्होंने रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किये। वर्तमान में रोबोटिक्स के विभिन्न अनुप्रयोगों को बताते हुए प्रोग्रामिंग कर विद्यार्थियों को सीखाया। अल्ट्रासोनिक सेंसर और माइक्रोकंट्रोलर का उपयोग करने वाले स्मार्ट डस्टबिन के बारे में बताया।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रवीण ने रोबोटिक्स शिक्षा के भविष्य के बारे में बताया। छात्रों को एसटीईएम क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स अनंत संभावनाओं वाला एक रोमांचक क्षेत्र है। तकनीकी कौशल विकसित कर इस क्षेत्र में आने की जरूरत है। कार्यशाला के दौरान राजु विश्वकर्मा, चंदा किरण अम्बष्ट, सुनीता मिश्रा, विनिता कच्छप, दीक्षा कुजूर आदि उपस्थित रहीं।