राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों को छठ पूजा की शुभकानाएं ट्वीट के जरिये दीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें. मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए और हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे.’
Greetings and good needs to fellow residents on Chhath Pooja. Let this Chhath Pooja be an event to specific our devotion to Sun God, Mother Earth and rivers. May this competition convey happiness to everybody’s life and encourage us to respect the character extra #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 2, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’
सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ObHO1XHWZI
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2019
उनके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर लोक आस्था और प्रकृति आराधना के महापर्व छठ पूजा पर शुभकामनाएं दीं और सभी व्रतियों के प्रति विशेष श्रद्धा व्यक्त करते हुए कामना की कि भगवान सूर्य और छठी मैया सबको सुख, शांति, स्वास्थ्य, संपत्ति और संवर्धन प्रदान करेंगे.

छठ पूजा में की जाती है सूर्य देवता की उपासना.
राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘लोक आस्था और प्रकृति पूजा का महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान सूर्य अपनी ऊर्जा से आप के समस्त परिवार को नई खुशियां प्रदान करें. यह पर्व हमें प्रकृति और नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की भी प्रेरणा देता है.’
प्रियंका गांधी ने छठ पर्व पर ट्वीट किया, ‘सोना सटकुनिया हो दीनानाथ…’ प्रकृति और लोक रंग में आस्था के प्रतीक पर्व छठ की आप सबको ढेरों शुभकामनाएं. छठ पर्व हम सभी को ठेकुआ की मिठास समाज में फैलाने और प्रकृति को बचाने की प्रेरणा दे. जय छठी मैया.’
यह भी पढ़ें : Chhath Puja Katha: छठ में पढ़ें ये व्रत कथा, मिलेगी सूर्य भगवान की कृपा!