मोटरसाइकिल में कोयले का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार


अंबिकापुर। गांधीनगर थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल में अवैध कोयला परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कोयले की चोरी कर अवैध परिवहन में लगा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक क्विंटल अवैध कोयला बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अवैध कोयला के परिवहन पर नजर रख रही है। इसी क्रम में गांधीनगर थाना पुलिस को बीते 21 अप्रैल को ग्राम भ्रमण दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सुखरी मुख्य मार्ग में एक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल में चोरी का कोयला परिवहन कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दशरथ राम निवासी सुखरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक क्विंटल कोयला बरामद किया। आरोपी के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन की आशंका पर धारा 41 (1-4), 379 भादवि कायम किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे के साथ सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह, प्रविन्द्र सिंह, ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, श्याम लाल सक्रिय रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *