मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से झुग्गी झोपड़ी तक पहुंच रही निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

अम्बिकापुर / मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से शहर के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को मोबाईल मेडिकल यूनिट से घर पहुंच निःशुल्क स्वास्थ सुविधा मिल रही है। इससे दिव्यांग मरीजो को भारी राहत मिल रही है। इसी कड़ी में आज गोधानपुर क्षेत्र में लगाये गए शिविर में 42 वर्षीय दिव्यांग श्रीमती सुरेंद्र कौर को शुगर तथा बीपी की शिकायत है। डंडे के सहारे चलने वाली श्रीमती कौर को स्वास्थ्य केंद्र जाने में बहुत परेशानी होती है।

मोबाईल मेडिकल यूनिट के बारे में पड़ोसियों से पता चलने पर वह तत्काल मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाली मोबाईल मेडिकल यूनिट गोधनपुर के पास गई। डॉक्टर ने मरीज की स्थिति को देखकर मेडिकल यूनिट से नीचे आकर बीपी तथा शुगर लेवल चेक किया। तत्पश्चात उन्हें उचित दवा का वितरण किया गया। इसके साथ ही उनको उपचार के उपरांत चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। मुफ्त में इलाज तथा दवा की सुविधा पाकर श्रीमती सुरेन्द कौर ने योजना संचालित करने के लिए राज्य शासन को धन्यवाद दी।

नगर निगम अम्बिकापुर में 31 दिसम्बर को लगे मोबाईल मेडिकल यूनिट में कुल 243 मरीजों जिसमे एमएमयू 1 गोधनपुर में 58 मरीज, एमएमयू 2 श्री राम हॉस्पिटल मार्ग में 37, एमएमयू 3 में उराँवपारा शिकारी रोड में 95, एमएमयू 4 बरेजपारा में 53 मरीजों का स्वास्थ्य जाँच सह उपचार किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन अलग अलग निगम क्षेत्र में भ्रमण कर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही हैं। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जॉच, उपचार एवं दवाईयॉ उपलब्ध कराना हैं।

नगर निगम के आयुक्त हरेश मण्डावी ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में 64 शहरी बस्तियों में शिविर लगाकर लगभग 4 हजार 608 से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य जाँच कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया है। मेडिकल टीम के द्वारा दिव्यांग, बुजुर्ग तथा असमर्थ लोगों के घर जाकर निःशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *