अम्बिकापुर/मां महामाया की नगरी अंबिकापुर में सबसे पहले मां महामाया के दरबार में पूजन अर्चना कर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने सरगुजा दौरे की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल अपने मंत्री मंडल के वरिष्ठ साथी स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंह देव, प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक डॉ प्रीतम राम सहित अन्य नेताओं के साथ मां महामाया मंदिर पहुंचे और वहां पर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रदेश के खुशहाली की कामना की।