
सीएम फडणवीस ने कहा कि शिवसेना में अगर किसी को कुछ बोलने का हक है तो वह सिर्फ उद्धव ठाकरे को है। (फाइल फोटो)
47 साल की उम्र में ही देवेंद्र फड़नवीस (देवेंद्र फड़नवीस) को महाराष्ट्र (महाराष्ट्र) के मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल हो गया। देवेंद्र फड़नवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
1। महाराष्ट्र के दूसरे कम उम्र के मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस एनसीपी चीफ शरद पवार के बाद दूसरे ऐसे नेता हैं जो केवल 44 साल की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए। शरद पवार 38 साल की उम्र में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहे।
2. देश के दूसरे कम उम्र के मेयरदेवेंद्र फडणवीस भारत में दूसरे सबसे कम उम्र के मेयर बने ।27 साल की उम Three में वो नागपुर में वो सबसे कम उम्र के मेयर बने जबकि 21 साल की उम्र में कॉरपोरेटर बनने में कामयाब रहे।
3. देवेंद्र फड़नवीस के पिता गडकरी के राजनीतिक गुरु
देवेंद्र फड़णवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस एमएलसी थे और बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी के राजनीतिक गुरु भी थे। देवेंद्र फड़नवीस 17 साल के थे जब उनके पिता गंगाधर राव का 71 साल की उम्र में स्वर्गवास हुआ था।
4. इमरजेंसी लगाने की वजह से लोकलंदीरा कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने से किया इन्कार
देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस को इमरजेंसी के दौरान जेल भेज दिया गया था। देश में साइबर लागू करने वाली महिला तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। इंदिरा के फैसले से नाराज़ हो कर देवेंद्र फडणवीस ने लोकलंदीरा कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने से मना कर दिया और आरएसएस के द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती विद्यालय में पढ़ना पसंद किया।
5. बटल पार्लियामेंटेरियन अवार्ड और नागभूषण अवार्ड से सम्मानित
वर्ष 2002-2003 में उन्हें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन ने बॉट पार्लियामेंटेरियन अवार्ड से नवाज़ा। जबकि वर्ष 2016 में विदर्भ में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें नागभूषण एवार्ड से सम्मानित किया गया।
6. प्रतिभा के धनी हैं देवेंद्र फड़नवीस
बचपन के एक दोस्त के कहने पर नेटवर्किंग का काम नागपुर में किया जो काफी हिट रहा था। बाद में देवेंद्र फड़नवीस ने लॉ की पढ़ाई की लेकिन प्रैक्टिस करने में रूचि नहीं दिखाई। बाद में बिज़नेस मैनेजमेंट एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई जर्मन फाउंडेशन फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट से की और डीजस्टर मैनेजमेंट और इनर्जी सिक्योरिटी पर चीन और स्वीट बोर्ड में पेपर्स जमा किए गए।
7. मराठी भाषा में Three पुस्तकें लिखी गई हैं देवेंद्र
देवेंद्र फडणवीस की बौद्धिक क्षमता का परिचय इस बात से लगाया जा सकता है कि वह तीन पुस्तकों मराठी भाषा में लिख चुके हैं जिनमें से एक है ‘कैसे समझें और बजट पढ़ें’।
8. छोटा परिवार और सुखी परिवार
देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमरुता फडणवीस बैंक में मैनेजर हैं। लेकिन एक दृढ़ गृहणी और धर्मपत्नी के रूप में वे देवेंद्र फड़णवीस के राजनीतिक करियर को आगे बढ़ने में हमेशा सहायक बने रहे। देवेंद्र फड़णवीस की पांच साल की एक छोटी बच्ची है जिसका नाम दिविजा है।