बहन की शादी में गए विधायक के दामाद के घर से नगदी व लाखों के जेवरात की चोरी गांधीनगर थाना क्षेत्र का मामला

अंबिकापुर। गांधीनगर थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर निवासी ओम प्रकाश पैकरा के निवास से चोरों ने 25 हजार रुपये नगद व लगभग तीन लाख रुपये का सोने-चांदी का जेवरात पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। घटना के दौरान पूरा परिवार शादी समारोह में गया था। चोरों ने घटनाक्रम का साक्ष्य मिटाने घर में लगे सीसीटीवी व डीवीआर को भी चोरी कर साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के दामाद, ओम प्रकाश पैकरा गांधीनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में निवास करते हैं। घटना दिवस की रात वे अपनी बहन की शादी में शामिल होने परिवार के साथ गए थे। सूना मकान देखकर चोरों ने धावा बोला और एक-एक करके पांच कमरों की कुंडी को तोड़ दिया। चोरों ने घर में रखी तीन आलमारियों को खंगालकर 25 हजार नगद, पांच तोला सोना, चांदी का दो बिछिया, दो पायल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी व भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी कर ली। अपनी पहचान का साक्ष्य मिटाने वे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला व गांधीनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे। पुलिस अमला घटना की जांच में जुटा है।
चोरी की वारदातों से लोग दहशत में

गांधीनगर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार होती चोरियों से लोग दहशत में हैं। ओमप्रकाश का कहना है कि उनके मोहल्ले में शायद ही कोई घर ऐसा हो जहां चोरों ने धावा ना बोला हो। ऐसे में गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। चोरों ने जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया, इसे लेकर पूरा परिवार सकते में है।
चांदी की मूर्ति समझकर ले गए चोर
चोरों ने पूजा कमरे में रखे भगवान विष्णु की मूर्ति को भी नहीं छोड़ा। ओमप्रकाश बताते हैं कि मूर्ति चांदी की तरह चमकदार थी, लेकिन चांदी की नहीं थी। भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी को लेकर उनका कहना है कि चोर संभवतः उक्त मूर्ति को चांदी का समझ कर साथ ले गए हैं। चोरों ने जिस प्रकार आर्टिफिशियल जेवर व भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी की है, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे असली-नकली सोने-चांदी में फर्क से अनभिज्ञ हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *