न्यूनतम तापमान स्थिर, अधिकतम तापमान में गिरावट से शीत दिवस की बनी स्थिति


मौसम विज्ञानी छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जता रहे
अंबिकापुर। आगामी दो दिनों तक कोहरे का प्रभाव उत्तरी छत्तीसगढ़ पर रहने की संभावना बनी हुई है। दक्षिण पूर्वी उत्तरप्रदेश से विदर्भ तक वर्तमान में एक द्रोणिका प्रभावी हो रही है, जिससे छत्तीसगढ़ के दुर्ग व रायपुर में बारिश शुरू हो गई है। आगामी सात दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने का भी अंदेशा है। मौसम विज्ञानी एएम भट्ट ने बताया कि बुधवार को नगर के दैनिक न्यूनतम तापमान में स्थिरता और अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट की संभावना से शीत दिवस के मानदंडों के अनुरूप अंचल में शीत दिवस की स्थिति बन रही है। भारतीय गांगेय क्षेत्र में इस समय अत्यधिक बढ़ी नमी के ऊपर हल्की वायु प्रवाह से जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश से बिहार, झारखंड, सिक्किम, आसाम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में घने से अति घने कोहरे छाए हैं। कोहरे में डूबे अंबिकापुर सहित सरगुजा जिले में सुबह भी गाड़ी की लाइट जलाकर चलने लोग विवश हैं। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी जिला प्रशासन के द्वारा गुरूवार से सात जनवरी तक कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित करने से राहत मिली है।
शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में फिर छुट्टी
शीतकालीन अवकाश के कुछ दिन बाद स्कूलों में एक बार फिर छुट्टी घोषित कर दी गई है। सरगुजा कलेक्टर ने बुधवार को आदेश जारी कर तीन दिन तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सरगुजा जिले में अत्यधिक ठंड व कोहरे के कारण कलेक्टर ने आदेश जारी कर गुरुवार पांच जनवरी से छुट्टी घोषित की है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से सभी स्कूलों पर लागू होगा। बता दें कि सरगुजा जिले के कलेक्टर के आदेश जारी करने के पहले बलरामपुर व सूरजपुर जिले के कलक्टरों ने ठंड व कोहरे के कारण सात जनवरी शनिवार तक छुट्टी घोषित कर दी है। इससे छात्र-छात्राओं को राहत मिली है।


कलेक्टर द्वारा जारी आदेश
सरगुजा कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश में लिखा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड व कोहरे के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना को देखते हुए सरगुजा जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में सात जनवरी शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
दो जनवरी से शीतलहर की स्थिति
सरगुजा जिले में नए वर्ष की शुरुआत से ही शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। दो जनवरी की सुबह से कोहरा छा रहा है। तीन जनवरी को सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा, वहीं शाम ढलने के बाद से पूरी रात घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे रहे कि राह चलते लोगों को पानी की बूंद टपकने का एहसास हो रहा था। गाडिय़ों की कांच, बाइक की सीट में ओस की बूंदे पानी की तरह बह रही थी। चार जनवरी की सुबह से भी ऐसे ही हालात रहे। अंबिकापुर शहर सहित पूरा जिला घने कोहरे में ढंका रहा। दिनभर सूर्य का दर्शन नहीं होने से लोग गर्म कपड़े जैकेट, स्वेटर, टोपी, मफलर में नजर आए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *