नैक की टीम के मूल्यांकन में राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय को ए-ग्रेड


सरगुजा संभाग का उच्च शिक्षा इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हुआ
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के शासकीय महाविद्यालयों में जहां-जहां भी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का मूल्यांकन हुआ है, उसमें शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर ने ए ग्रेड पाकर महाविद्यालय को तो गौरवान्वित किया ही है, संभाग का नाम भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित किया है। महाविद्यालय को यह उपलब्धि एकाएक नहीं मिली, महाविद्यालय निरंतर विकास पथ पर अग्रसर रहा। पहली बार मूल्यांकन में सी ग्रेड मिला। दूसरी बार बी ग्रेड, यह तीसरा अवसर था जब महाविद्यालय को ए ग्रेड मिला। सर्वांगीण विकास की कड़ी से जुड़ा जीता-जागता यह उदाहरण है, जिससे सरगुजा संभाग का उच्च शिक्षा विभाग भी गौरवान्वित हुआ है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.ज्योति सिन्हा नेे यहां के शैक्षणिक परिवेश में बदलाव लाने के साथ ही कई ऐसे प्रयास किए, जिससे महाविद्यालयीन छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा मिल रही है। नैक द्वारा मूल्यांकन का आधार महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन, शैक्षणिक परिवेश, अनुशासन, परीक्षा परीणाम और महाविद्यालयीन प्रबंधन होता है। इन सभी क्षेत्रों में उच्च शिखर को प्राप्त महाविद्यालय को ही ए ग्रेड मिलता है। नैक पीयर टीम ने काफी सूक्ष्मता और गहराई से इन बिंदुओं का अवलोकन किया तथा इस योग्य महाविद्यालय को पाया और ए ग्रेड प्रदान किया। उन्होंने नैक टीम की तैयारी के लिए उच्च स्तरीय टीम का गठन कर उसकी सतत निगरानी की और निर्देशन दिया। प्राचार्य डॉ.ज्योति सिन्हा ने आईक्यूएसी प्रभारी डॉ.अखिलेश कुमार द्विवेदी, खेल अधिकारी जॉन पीटर टोप्पो, ग्रंथपाल जितेन्द्र कुमार गुप्ता, नैक प्रभारी डॉ.ऐजेन टोप्पो, प्रियंका सिंह चंदेल सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी), डॉ.आनंद कुमार, सुनील कुमार गुप्ता एवं समस्त क्राइटेरिया प्रभारी का आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयास से महाविद्यालय को ए ग्रेड का गौरव प्राप्त करने का अवसर मिल पाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *