त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर में मिली 492 शिकायतें, 04 लाख 7250 से अधिक की चालानी कार्रवाई
अंबिकापुर। आईजी राम गोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए सरगुजा पुलिस द्वारा त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई। आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आए और लोग यातायात नियमों का पालन करें, यदि कहीं यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो आम नागरिक हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सरगुजा पुलिस को सूचित कर सकें, जिससे संबंधित व्यक्ति पर चालानी कार्रवाई की जा सके इसे लेकर इस नंबर की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक कामता सिंह दीवान एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था शुरू होने के बाद एक जनवरी से 15 मार्च तक की स्थिति में 492 शिकायतें त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मिली। शिकायतों पर सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग चार लाख 7250 रुपये की चालानी कार्रवाई संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध की गई है। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने त्रिनेत्र व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन नंबर 96273 44000 में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों का मोबाइल के माध्यम से खींचे गए फोटो, वीडियो लेकर भेजें और अपनी शिकायत दर्ज कराएं, जिससे सरगुजा पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके।