अंबिकापुर। तेज रफ्तार ट्रैक्टर का आगे का दोनों पहिया टूटने से अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित पक्के दीवार से जा टकराई। घटना में ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से चालक के बगल में बैठे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार छोटू कोरवा पिता लड्डू कोरवा 40 वर्ष कोतवाली क्षेत्र के तकियापारा का रहने वाला था, वह मजदूरी करता था। बुधवार को छोटू, ट्रैक्टर चालक पांडू के साथ मलगवां में मिट्टी की ढुलाई कर रहा था। मलगवां से मिट्टी लोड कर तकियापारा की ओर जाते समय ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी। मलगवां गांव में एक ढलान के पास अचानक ट्रैक्टर का आगे का दोनों पहिया टूट कर अलग हो गया, जिस कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे दीवार से टकराई और इंजन के नीचे दबने से चालक के बगल में बैठे छोटू कोरवा की मौके पर ही मौत हो गई। चालक पांडू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने चालक को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।