अंबिकापुर। शहर के सिंधु भवन के पास स्थित निरंकारी भवन, सिंधी कॉलोनी में सिंधी समाज की सामान्य बैठक 27 फरवरी, सोमवार को आयोजित की गई, जिसमें समाज के नवयुवक मंडल, कार्यकारिणी समिति, महिला मंडल एवं वरिष्ठजनों ने आगामी 23 मार्च को सिंधी संप्रदाय के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल का जन्मदिवस चेट्री चंड्र महोत्सव 2023 के रूप में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। बैठक में इस वर्ष झूलेलाल जयंती उत्सव लगभग पूरे एक सप्ताह के कार्यक्रमों के साथ संपन्न करने का निर्णय लिया गया,B जिसमें जल है तो कल है के अंतर्गत समाज के द्वारा स्थानीय शंकरघाट में बांक नदी की साफ-सफाई एवं नर सेवा नारायण सेवा अंतर्गत शहर के वृद्धाश्रम तथा शासकीय एवं मिशन अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, एक मिनट प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, समाज के मेघावी बच्चों को पुरस्कार वितरण तथा अन्य आयोजनों के तहत पूजा-पाठ एवं कीर्तन के साथ भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा, हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में घड़ी चौक पर दीप प्रज्ज्वलन, सिंधु भवन में आनंद मेला, शहर में चना- शर्बत का वितरण, चेट्री चंड्र के दिन आम लंगर चलाना सुनिश्चित किया गया है, तत्संबंध में विचार-विमर्श कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में समाज के अध्यक्ष अशोक नागवानी सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी व सदस्य शामिल हुए। उक्ताशय की जानकारी सिंधी समाज के सचिव संजय मनवानी ने दी।