अंबिकापुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने चिटफंड से संबंधित प्रकरणों एवं नवीन बीट प्रणाली के तहत चलाए जा रहे पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप की वर्चुअल बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने ऐसे आरोपी जो न्यायालय से जमानत मिलने के पश्चात फरार हो गए हैं, उनके विरुद्ध उद्घोषणा जारी करवाकर संपत्ति कुर्क कराने की कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने चिटफंड के प्रकरणों की वर्चुअल समीक्षा करते हुए कई बिंदुओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिया चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों की संपत्ति को चिन्हांकित करते हुए नीलामी एवं कुर्की की कार्रवाई शीघ्रता से की गई और फ्रॉड की गई राशि को निवेशकों में वितरित करने विधिवत कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा ऐसे आरोपी जो न्यायालय से जमानत का लाभ लेने के बाद से फरार हैं, उनके विरुद्ध सीआरपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए फरारी की उद्घोषणा जारी करवाकर सीआरपीसी की धारा 82, 83 के तहत उनकी संपत्ति की कुर्क करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आईजी ने बीट सिस्टम प्रणाली में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शत-प्रतिशत व्हाट्सएप ग्रुप में जोडऩे हेतु निर्देश दिए। वर्चुअल मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नवीन बीट प्रणाली सिस्टम के तहत सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में लोगों, जन प्रतिनिधियों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ें, इससे लोगों को पुलिस से संबंधित किसी भी सहायता, सूचना की त्वरित जानकारी आदान-प्रदान करने में बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा। इसकी समीक्षा दौरान आईजी ने बीट प्रणाली को और सक्रिय करने कहा। साथ ही थाना क्षेत्र के सभी लोगों को जोडऩे सार्थक पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा बीट व्हाट्सएप ग्रुप की समीक्षा निरंतर जारी रहेगी। वर्चुअल मीटिंग में उप पुलिस महानिरीक्षक जशपुर डी.रविशंकर, पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर टीआर कोशिमा शामिल रहे।