चार किलो गांजा के साथ ग्राहक की तलाश में लगा व्यक्ति गिरफ्तार

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-बिक्री करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल चार किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये है।
विदित हो पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन व नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग एवं पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि घुटरापारा पुलिया के पास एक व्यक्ति गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा हैं। पुलिस टीम मुखबीर की सूचना पर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश गुप्ता पिता गोपाल दास गुप्ता 48 वर्ष, निवासी बेचन कॉलोनी सत्तीपारा का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर कुल 04 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (सी) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, अमित प्रताप सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, शिव कुमार राजवाड़े, विजय सिंह शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *