
दिलनाली में वायु प्रदूषण बेहद चिंताजनक है।
दिलनली-एनसीआर (दिल्ली-एनसीआर) में वायु प्रदूषण (वायु प्रदूषण) से हालात काफी खराब हैं। दिलनाली (दिल्ली) में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 है। लेकिन यह अब भी बेहद खतरनाक है। रविवार को ए आरआईआई 494 पर औसत था।
- Information18Hindi
- आखरी अपडेट:
Four नवंबर, 2019, 4:01 PM IST
दिलनाली में सोमवार को एयर इनवालिटी इंडेक्स (AQI) 500 है, लेकिन अब यह भी बेहद खतरनाक शरत है। रविवार को ए आरआईआई 494 पर औसत था। यह नवंबर 2016 के बाद से सबसे अधिक शरत रिकॉर्ड किया गया था। दिलनाली-एनसीआर में सोमवार को भी धुंध की चादर लिपटी हुई है। इस कारण सेकुलर भी बंद कर दिए गए हैं।

दिलनाली स्थित राजपथ पर सोमवार सुबह कुछ ऐसा था।
दिलनाली के ऐसे प्रतिकूल हालात को देखते हुए अब लोगों ने कहा यह भी कहना शुरू कर दिया है कि क्या दिलनाली देश की राजधानी बने रहने की जगह है।
मुझे लगता है कि जल्द ही भारत को इसे राजधानी बनाने की आवश्यकता होगी। दिल्ली इस तरह से टिक नहीं सकती।
– राम (@TheChakravartin) 1 नवंबर, 2019
इंटरनेट पर इसे लेकर बहस छिड़ी हुई है।
राजधानी को दिल्ली से बाहर मध्य भारत में कहीं स्थानांतरित करें।
– हरेश (@NK_Hareesh) three नवंबर 2019
कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर देश की राजधानी को दिल्ली के बजाय नागपुर, बैंगलोर, चेन्नई जैसे शहरों को बनाने की बात कही है।
दिल्ली से राजधानी स्थानांतरित करें और इसे छत्तीसगढ़ में बनाएं।
– वेंकटरमन (@ nvraman65) २ नवंबर २०१ ९
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि देश की राजधानी को जल्दिद दिल दिलली से कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है।
यह भारत के राजधानी को दिल्ली से बैंगलोर या चेन्नई में स्थानांतरित करने का समय है
– सुब्बन (@ सुप्रियाबांदोप 1) २ नवंबर २०१ ९
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि देश की राजधानी को मध्य भारत में कहीं शिफ्ट किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: प्रदूषण का डर: 40 प्रति लोग छोड़ना चाहते हैं दिलनाली- NCR