खनिज अधिकारी के नाक के नीचे चल रहा राजस्व क्षति पहुंचाने का काम

भाजयुमो ने कहा-स्थिति नहीं बदली तो कलेक्टोरेट का घेराव कर खनिज अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने करेंगे मांग

अंबिकापुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा अंबिकापुर मंडल के द्वारा युवा मोर्चा अध्यक्ष निशांत सिंह के नेतृत्व में जिला खनिज अधिकारी को नाक के नीचे खनिज विभाग में हो रहे अवैध उत्खनन व भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो ने आरोप लगाया कि सरगुजा जिले में दूसरे जिला के बालू, कोयले का अवैध परिवहन फर्जी रॉयल्टी के आधार पर हो रहा है। इसके अलावा अंबिकापुर से सटे खनिज एवं पहाड़ी क्षेत्र जहां प्रचुर मात्रा में मुरम और पत्थर हैं ऐसे गाड़ाघाट, सोनपुर, परसा, डिगमा, अजिरमा जैसे इलाकों में धड़ल्ले से खनिज विभाग की मिलीभगत से खोदाई और अवैध परिवहन हो रहा है और जो मुनाफा हो रहा है, उसमें बंदरबांट किया जा रहा है उसको तत्काल रोका जाए। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला खनिज अधिकारी सनत कुमार साहू को आगाह कराया है कि यदि सात दिन के भीतर व्यवस्था नहीं सुधरती है और राजस्व को नुकसान पहुंचता है, तो इसकी जिम्मेदार जिला खनिज अधिकारी होंगे। भाजयुमो की ओर से कलेक्टोरेट का घेराव करके खनिज अधिकारी के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान मुख्य रूप से निश्चल प्रताप सिंह, भाजयुमो के जिला महामंत्री एवं मंडल के प्रभारी संजीव वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य निशांत सिंह, मार्कंडेय तिवारी, सक्षम गुप्ता, नगर महामंत्री विकास गुप्ता, उपाध्यक्ष शानू कश्यप, अनीश सिंह, मंत्री वीर सोनी, अनुराग शुक्ला, सत्यम साहू, अभिमन्यु श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, अंशुल अग्रहरी, अभिषेक सिंह, राहुल मंडल, नीरज दुबे, जय सिंह, तरुण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *