क्रशर की चपेट में आए नाबालिग मजदूर की मौत


अंबिकापुर। शहर से लगे एक क्रशर में काम करने के दौरान नाबालिग का हाथ बेल्ट में फंस गया और मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चिनिया का अलीमुद्दीन 17 वर्ष ग्राम परसा में स्थित मां शारदा क्रशर प्लांट में काम करता था। मंगलवार की शाम काम करने के दौरान उसका हाथ बेल्ट में फंसा और वह मशीन की चपेट में बुरी तरह से आ गया। इस घटना के बाद प्लांट में काम बंद कर दिया गया था। इसके बाद शव पूरी रात वहीं पड़ा रह गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी, जिस पर बुधवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *