कोरोना के रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर ली गई शपथ…

जन शिक्षण संस्थान सरगुजा की पहल

छत्तीसगढ़(अम्बिकापुर)/ कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जन षिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में शपथ एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड-19, जन आंदोलन अनलाॅक – 5 अब पूरे देश में लागू हो गई है और अधिक प्रतिबंधों में ढील भी दी जा चुकी है। लेकिन यह हम सब के लिए पहले से कही अधिक सावधान रहने की जरूरत है। परिणाम स्वरूप यह सुनिश्चत करने के लिए हमारी प्राथमिक सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों के अनुरूप हैं, भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 पर एक जन-जागृति मंच “ Unite2Fight Corona“ शुरू किया है, जो जागरूकता पर जोर देगा एवं सावधानियों के साथ अनलाॅक का पालन करने प्रेरित करेगा तथा कोविड -19 उचित व्यवहार की जानकारी देगा। यह लोगों की भागीदारी से प्रेरित एक उच्च तीव्रता वाला अभियान होगा। जिसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उपयोग करके देश भर में बढ़ावा दिया जा रहा है।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि सन्यासी राम (सरपंच, ग्राम पंचायत देवगढ़) द्वारा शपथ दिलवाया गया। कि कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूॅगा एवं मुझे और मेंरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेंशा ध्यान में रखूॅगा। मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवशयक सावधानियाॅं बरतने का वचन देता हूॅं। मैं कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता हूॅं। मैं सदैव मास्क/फेस कवर पहनूॅंगा, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर। दुसरों से कम-से-कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूॅंगा। अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।

जन शिक्षण संस्थान सरगुजा, में कोविड-19 जन आंदोलन संकल्प लिया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत देवगढ़ (विकासखण्ड, अम्बिकापुर) के सरपंच सन्यासी राम एवं संस्थान के निदेशक एम. सिद्दकी के साथ-साथ संकल्प लिया गया। रिर्सोस पर्सन सुश्री स्नेह लता ठाकुर, राम प्रसाद राजवाडे, श्रीमति वंदना मानिकपुरी, विवेक सिंह, रमेंश यादव, सुश्री अंजूमाला तिर्की, घूरसाय तिर्की, राकेश रौशन खाखा, उपस्थित हितग्राही, आदि सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित थे। । जिसमें हितग्राहियों को उनके आस-पास के क्षेत्रों में इस वायरस से बचाव एवं जानकारियों के विस्तार हेतु प्रेरित भी किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *