
अम्बिकापुर / कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में धान खरीदी सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आज से शुरू हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि बिचौलिए तथा कोचियों के द्वारा उपार्जन केंद्रों में धान खपाने पर इंटेलिजेंस तरीके से मॉनिटरिंग करें। सभी एस.डी.एम. एवं तहसीलदार उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण करें। उड़नदस्ता दल अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान परिवहन पर सतर्क रहें।
कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्र में छोटे किसानों के द्वारा अधिक धान बेचने पर भी नजर रखें क्योंकि छोटे किसान सभी धान को नहीं बेचते है जरूरत के अनुसार अपने पास रखते भी है। इन किसानो के रकबे से बिचौलिए धान खपाने की कोशिश करते हैं। इसी प्रकार निरस्त टोकन पर भी ध्यान रखे। बार-बार टोकन निरस्त करने पर संबंधित किसान पर नजर रखें।
उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारी से जिले के थोक लाइसेंस धारक तथा फुटकर विक्रेताओं की सूची तथा पिछले तीन सीजन में जिन पर अवैध धान परिवहन या बेचने के प्रकरण बने हैं उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूची में दर्ज नाम वाले व्यक्ति पर नजर रखें क्योंकि वह इस वर्ष भी उपार्जन केंद्रों में धान खपाने की कोशिश करेगा। कलेक्टर ने नए उपार्जन केंद्रों में चबूतरे निर्माण को तेजी से पूरा कराने के निर्देश देते हुए कहा कि चबूतरा की ढलाई के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाएं तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराएं।
उन्होंने बारदाना संग्रहण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन पीडीएस दुकानों के द्वारा बारदाना जमा नहीं किया गया है उन्हें यदि बारदाना बेच दिया गया हो तो खरीद कर जमा कराएं। बारदाना हर हाल में जमा करना ही होगा। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी खरीदी केंद्र में किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होंने सभी उपार्जन केंद्रों में कोविड प्रोटोकाल से संबंधित आवश्यक निर्देशो के बैनर या फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिये।