अवैध लोडिंग एवं परिवहन पर हो कड़ी कार्यवाही-सुश्री किण्डो, कमिश्नर, सरगुजा


लोडिंग एवं परिवहन संबंधी संभाग स्तरीय बैठक संपन्न

अम्बिकापुर / कमिश्नर सुश्री जिनेविवा किण्डो की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में मालवाहक वाहनों के आवागमन के संबंध में संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी सहित संभाग के जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर सुश्री किण्डो ने सरगुजा संभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग, लोकनिर्माण, पीएमजीएसवाई एवं सीएमजीएसवाई के खराब सड़को पर त्वरित सुधार कार्य कराने के साथ ही सड़को पर अवैध ओवर लोडिंग एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

संभाग आयुक्त ने कहा कि सरगुजा संभाग में सड़को की हालात अच्छी नहीं है जिससे आवागमन में लोगो कों काफी दिक्कतें होती है। आए दिन सड़को पर जाम की स्थिति तथा सड़क दुर्घना घटित होते रहती है। उन्होंने कहा कि लोगों को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए सड़कों के रख-रखाव एवं मरम्मत समय पर होने चाहिए। उन्होने एनएच के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए एनएच के कार्यपालन अभियंता को संभाग में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अम्बिकापुर-पत्थलगांव एवं मनेन्द्रगढ़ रोड का सुधार कार्य शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम बनाकर कर मानक से अधिक लोडिंग कर परिवहन करने वाले गाड़ियों पर कड़ी कार्यवाही कर प्रतिदिन की रिपोर्ट आईजी एवं कमिश्नर कार्यालय को अवगत कराएं । इसके साथ ही अवैध रेत, कोयला एवं गिट्टी खनन की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार अनुमति प्राप्त घाटों से ही रेत का परिवहन होनी चाहिए। जहां भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन हो रहा है उस पर कार्यवाही करें।

कमिश्नर ने अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत इन समुदाय के लोगों से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि एट्रोसिटी मामले के निराकरण में तेजी लाते हुए पीडित को मुआवजा राशि का भुगतान भी कराने के निर्देश दिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *