अभियंता हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार


अंबिकापुर। बिजली विभाग बैकुंठपुर में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ दीपक कुमार शर्मा के खाते से कोरियर सर्विस के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी गांधीनगर थाने में दी गई है, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया ठग ने उन्हें लिंक भेजकर गुमराह किया और ठगी का शिकार बनाया। ठग ने तीन बार में उनके खाते से क्रमश: 80 हजार, 19 हजार 999 व 49 हजार 999 रुपये स्थानांतरित कर लिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *