अब जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में होगी कोरोना जांच, सरगुजा जिले में सर्वाधिक सैंपल कलेक्शन सेन्टर

  

अम्बिकापुर / कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव को दृष्टिगत रखते हुए अब जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टेस्ट किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को घर के आस-पास ही कोविड टेस्ट कराने में सहुलियत होगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज कोविड डेथ रिव्यूव की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर झा ने कहा कि लोगों को बताएं कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। जैसे ही लक्षण का पता चलता है तो तत्काल स्वास्थ्य कर्मियों को बताएं। जितनी लोग लक्षण के बारे में बताएंगे उतनी ही जल्दी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी और मरीज के स्वास्थ्य मे सुधार होगा। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन के मरीजों के लिए उपलब्ध कराए गए मेडिकल किट की दवाई की खुराक को निर्धारित सलाह के अनुसार ही लेने के लिए मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बताएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के ईलाज के संबंध में जन जागरूकता लाने हेतु जिले के स्व-सहायता समूहों को जोडे जो गांव में लोगों को बेझिझक कोरोना टेस्ट कराने तथा पॉजिटिव आने पर तत्काल स्वास्थ्य कर्मियों को बताने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि सरगुजा जिले में 111 कोरोना सैंपल कलेक्शन सेन्टर बनाए गए हैं जो प्रदेश में सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने कोरोना टेस्ट संख्या बढ़ाने हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया।

सीएमएचओ डॉ. पी.एस. सिसोदिया ने बताया कि जिले 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मेडिकल कॉलेज, हॉलीक्रास हॉस्पिटल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा तथा दो मोबाईल टीम के द्वारा तीन प्रकार के कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

  

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *